आरएसएस के नए कार्यालय का उद्घाटन किया सरसंघचालक भागवत ने
मप्र – आरएसएस संगठन लगातार समय के साथ अपनी आधुनिकता को बनाए रखने के लिए अपने कार्यालयों को आधुनिक रूप से तैयार कर रहा है, जिसमें समय के साथ जुड़ी सारी व्यवस्था है। ताकि संघ के कार्यकर्ता और प्रचारक जिस उद्देश्य के तहत कार्य कर रहे हैं उस एजेंडे को सुगमता के साथ पूरा कर सकें इसलिए लगातार संघ कार्यालय नवीन परिसरों के साथ निर्माण किए जा रहे हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने बुरहानपुर में नवनिर्मित डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि संघ, संपूर्ण समाज को अपना मानता है। एक दिन संघ बढ़ते-बढ़ते समाजरूप हो जाएगा तो संघ नाम भी हट जाएगा। हिंदू समाज ही संघ बन जाएगा। हमें पूरे समाज का संगठन करना है, समाज में अलग संगठन खड़ा नहीं करना है।
बता दें कि सरसंघचालक भागवत दो दिवसीय मालवा प्रांत के प्रवास पर थे। उन्होंने बुरहानपुर जिले में विविध कार्यक्रमों में भाग लिया। भागवत ने कहा कि यह कार्यालय हिंदू समाज का केंद्र है। यह समाज के सहयोग से खड़ा हुआ है और समाज को ही समर्पित है। संघ का कार्य स्वार्थ तथा भय से नहीं चलता,आत्मीयता से चलता है। क्योंकि स्वार्थ और भय स्थायी नहीं है। इसीलिए कार्यालय पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उस आत्मीयता के दर्शन होना चाहिए। साथ ही कार्यालय के अनुशासन का पालन भी होना चाहिए