बाबा साहेब आंबेडकर महाकुंभ में मुख्यमंत्री शिवराज ने दी सौगातें

ग्वालियर(मप्र) – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेला ग्राउंड, ग्वालियर में आयोजित “बाबासाहेब अंबेडकर महाकुंभ” का शुभारंभ संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, कन्यापूजन तथा दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट,सांसद विवेक शेजवलकर, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य आदि उपस्थित थे।

बाबा भीमराव आंबेडकर को नमन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी महाकुंभ का आयोजन नहीं किया कांग्रेस ने कभी भीमराव अंबेडकर जी का सम्मान नहीं किया, कांग्रेस ने कभी स्मारक नही बनाया,स्मारक बने तो सिर्फ नेहरू खानदान के बने। लेकिन बहनों भाइयों हमें गर्व है महू में भव्य स्मारक बनाया तो भारतीय जनता पार्टी ने बनाया। जिसने इस देश का संविधान बनाया कांग्रेस ने उनको चुनाव हरवाने का महापाप किया।

आज मैं पंच क्रांति की बात करने आया हूं।

पहली क्रांति है- शिक्षा की क्रांति।
दूसरी क्रांति है- रोजगार की क्रांति।
तीसरी क्रांति है- रहने की जमीन की क्रांति।
चौथी क्रांति है- बहनों के सशक्तीकरण की क्रांति।
पांचवी क्रांति है- हमारी सुरक्षा के साथ सम्मान की क्रांति।


मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि हमने तय किया संत रविदास जी महाराज का भव्य मंदिर सागर में बनाया जाएगा जिसकी 100 करोड़ की लागत का होगी।
लेकिन मंदिर में ईंट हर गांव की होगी हर गांव से पूजा होकर आएगी इसके लिए आयोजन होगा। स्कॉलरशिप में पहले जिन परिवारों की आय 6 लाख होती थी उनकी फीस सरकार भरती थी, इसको संशोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आदेश लेकर आये, इसकी घोषणा कार्टर हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तय किया है कि 8 लाख तक आय जिन परिवारों की होगी उनके बच्चों की शिक्षा फीस सरकार भरेगी।
मुख्यमंत्री ने औद्योगिक क्षेत्रों में भी अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चे अपना उद्योग लगा सके उसके लिए 20% भूखंड आरक्षित किए जाएंगे।
नगरीय निकाय में मैनहोल की सफाई सिर्फ मशीनों से ही की जाएगी इसकी व्यवस्था होगी।
मेडिकल कॉलेज , इंजीनियरिंग कॉलेज की लाखों लाख की फीस यदि कोई सरकार भर रही है तो वो भारतीय जनता पार्टी की सरकार भर रही है।
मध्य प्रदेश सरकार 124000 भर्तियां करने जा रही है जिसमें सभी बैकलॉग पदों को भी भरा जाएगा। आज जेसीबी और बोलेरो जैसे वाहन देकर भी हम हमारे बच्चों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने का काम करेंगे।
जिन बेटा बेटियों ने बीएससी बीकॉम ग्रेजुएशन कर दिया ऐसे बच्चों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए हम कंपनियों में स्किल डेवलपमेंट के लिए भेजेंगे और उनको स्टाइपेंड के रूप में 8000 हज़ार प्रति माह सरकार देगी। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत तय किया है कि प्रत्येक गरीब व्यक्ति जिसके पास रहने की जमीन नहीं है, उसे निःशुल्क प्लॉट दिया जाएगा।

उपस्थित बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी जिन को जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि लाडली बहना योजना का लाभ आप सभी बहनों को भी मिलेगा जो जरूरतमंद है उसकी जरूरत पूरी आपका भाई शिवराज करेगा।

हमारे अनुसूचित जाति समाज में एक नहीं, अनेकों उपजातियां आती हैं।

आज अंबेडकर महाकुंभ पर हम तय कर रहे हैं कि प्रमुख उपजातियों के अलग-अलग बोर्ड बनाए जाएंगे।

महाकुंभ में उपस्थित बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति वर्ग

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us