कमलनाथ झूठी अफवाह और भ्रम फैलाना बंद करो: कमल पटेल

सत्ता की तड़प में अब आपको किसान याद आ रहे है

भोपाल । कृषि मंत्री कमल पटेल ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के ख्याली चिड़िया(Twitter) ट्वीट को किसानों के प्रति झूठी हमदर्दी और अफवाह फैलाने वाला बताते हुए पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कमलननाथ जी सत्ता की तड़प में आपको अब किसान याद आ रहे हैं? जब आप मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब आपको किसानों की याद क्यों नहीं आई? आपने वचन दिया था कि किसानों का 2 लाख तक का कर्जा माफ करेंगे।आपने हस्ताक्षर तो कर दिए थे लेकिन बजट में कोई प्रावधान नहीं किया था। आप पैसे का रोना रोते रहे। किसानों के लिए आपके पास पैसा नहीं था लेकिन आईफा अवार्ड करने के लिए आपके पास 700 करोड रुपए की आप ने व्यवस्था की । आप की कथनी और करनी में फर्क है इसलिए घड़ियाली आंसू बहाना बंद करो। दोनों हाथ जोड़कर किसानों से माफी मांगो। किसानों से कहो कि हमने आपको धोखा दिया। हम ने आप से छल किया। अब आप हमें माफ कर दो।
*मंत्री पटेल ने कहा कि 15 महीने आप की सरकार थी ।आपने किसानों का एक रुपैया प्रीमियम जमा नहीं किया। हमारी सरकार आते से ही हमने एक सप्ताह के अंदर आपका बकाया प्रीमियम जमा किया और किसानों को हजारों करोड़ों रुपए दिलवाए। आपने स्केल ऑफ फाइनेंस सौ परसेंट से 75 परसेंट कर दिया। इससे प्रदेश के किसानों को 2000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। जो दो हजार करोड़ रुपए का जो नुकसान हुआ है। उसकी भरपाई आप मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी से करवाइए। ताकि आपने जो पाप किया है उसकी पूर्ति हो सके। आपको कोई नैतिक अधिकार नहीं है किसानों के विषय में बात करने का? मध्यप्रदेश की जनता खासतौर से किसान आपको पहचान चुके हैं। उपचुनाव मे जनता ने आपको धक्का दिया और 2023 के चुनाव में जनता आपको जबरदस्त धक्का देगी आप चिंता न करें।
कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि आप ख्याली झूठी चिड़िया उड़ाना बंद कर अफवाह फैलाना बंद करो। प्रदेश में ओलावृष्टि से जिन किसानों का नुकसान हुआ है। उस का सेटेलाइट वीडियोग्राफी और पंचनामा बनाकर सर्वे कर लिया गया है।आप भ्रम फैला रहे हैं कि अभी तक सर्वे नहीं हुआ है ?जल्दी ही किसानों के खाते में आरबीसी 6-4 और बीमा कंपनी के तहत सरकार उनके खातों में राशि अंतरित करने जा रही है। एक एक किसान के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us