मप्र पुलिस व जन सहयोग संस्थाओ ने मिलकर किया बाल संरक्षण का संकल्प
मप्र की भोपाल पुलिस द्वारा विगत एक वर्ष से लगातार बाल संरक्षण एवं महिला सुरक्षा हेतु विशेष कार्यक्रम सामुदायिक आधारित पुलिसिंग के अंतर्गत कम्युनिटी पुलिसिंग थिम मे चला रहा है। इस योजना मे न केवल पुलिस विभाग बल्कि पुलिस विभाग से जुड़े अन्य ऐसे विभाग जो बालक व बालिकाओ के संरक्षण हेतु प्रतीबद्ध है, जिसमे महिला बाल विकास भाग, शहरी विकास विभाग तथा विभिन्न प्रकार के सिविल सोसाइटी संगठन व NGO की सहभागिता से पुलिस विशिष्ट योगदान प्रदान कर रही हैं।
इसी के अंतर्गत सृजन बालिका समूह किशोरी बालिकाओं को आत्म सण्वर्ढ़ तथा सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षण देने तथा कानूनों का ज्ञान देकर के जिम्मेदार नागरिक बनने में सहयोग प्रदान कर रही हैं।