जयस के राष्ट्रीय प्रभारी का बयान, चुनाव नही लड़ेंगे
भोपाल। मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी-कांग्रेस आदिवासी वोटरों का विश्वास जीतने के लिए भरसक कोशिश कर रही है। इस बीच जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के राष्ट्रीय प्रभारी लोकेश मुजाल्दा का बड़ा बयान सामने आया है।
जयस के राष्ट्रीय प्रभारी लोकेश मुजाल्दा ने कहा कि जयस चुनाव लड़ने वाले आदिवासी नेताओं को तीसरा विकल्प उपलब्ध कराएगी। चुनाव में बिना हिस्सा लिए अपने नेताओं की मदद करेंगे। ना कांग्रेस के साथ जाएंगे, ना बीजेपी के साथ जाएंगे, बल्कि तीसरा विकल्प प्रदान करेंगे।
हीरालाल अलावा पर उन्होंने कहा कि जयस का नियम है कि जो जयस नेता किसी पार्टी से चुनाव लड़ता है, उसकी सदस्यता स्वत: समाप्त हो जाती है। वो कांग्रेस के हो गए हैं और कांग्रेस नेताओं के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।