भोपाल के अपराधियों की पहचान होगी आसान, बायोमेट्रिक डिवाइस से नही बच पाएंगे अब
अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए इंदौर की तर्ज पर भोपाल पुलिस को भी पहचान और पकड़ने के लिए बायोमेट्रिक डिवाइस दिए जाएंगे। इस डिवाइस पर अंगूठा लगाते ही सूचीबद्ध अपराधी की पूरी कुंडली सामने आ जाएगी। यह मशीन चौराहों पर जांच करने वाले और गश्त करने वाले पुलिस कर्मियों को दी जाएगी। भोपाल की सभी थाना पुलिस को प्रथम चरण में एक एक मशीन दी जाएगी। इसके बाद इसकी संख्या धीरे धीरे बढ़ाई जाएगी। इन मशीनों को पुलिस के सेंट्रल कंट्रोल रूम के सर्वर से जोड़ा जाएगा। जहां अपराधियों का पूरा रिकॉर्ड स्टोर रहेगा। फील्ड में जांच के दौरान पुलिस को किसी संदिग्ध पर शंका होने पर उसके अंगूठा पंच करा कर उसका पिछले रिकॉर्ड की जांच की जाएगी। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड होने पर पुलिस के सामने उसकी पूरी जानकारी आ जाएंगी। इससे अपराधी पुलिस को गुमराह नहीं कर सकेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा आदतन अपराधियों की पहचान करने में मिलेगा कई बार अपराधी अपनी पहचान छुपाकर अपराध निरंतर करते रहते हैं जिसका फायदा अब उन्हें नही मिलेगा। यह तकनीक उन्हें पकड़ने में काफी हद तक मद्दत करेगी।