शिवराज सरकार ने बढ़ाया महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों का मानदेय

मप्र के नगर निगम के महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों का सरकार ने बढ़ाया मानदेय और भत्ता।अप्रैल महीने से ही माना जायेगा लागू,मई से बढ़ी हुई दरों से मिलेगा पारिश्रमिक और भत्ता।
नगर पालिक निगम में महापौर को अब प्रतिमाह 22 हजार रूपये पारिश्रमिक और 5 हजार रूपये भत्ता मिलेगा। नगरपालिक निगम के अध्यक्ष को प्रतिमाह 18 हजार रूपये पारिश्रमिक और 2800 रूपये सत्कार भत्ता।
पार्षद को 12 हजार रूपये पारिश्रमिक मिलेगा, निगम और उसकी समितियों की बैठक के लिये 450 रूपये प्रति बैठक की दर से दैनिक भत्ता मिलेगा, जो 1800 रूपये प्रतिमाह से अधिक नहीं होगा।