हर विधानसभा में 2 लाख 75 हजार का मिला सहायता अनुदान
भोपाल-चुनावी साल में शिवराज सरकार अपने मंत्रियों को मजबूत करने की दिशा में बड़े बदलाव करती जा रही है इस दिशा में सरकार ने मंत्रियों के आर्थिक अधिकारों को और मजबूत किया है। अब मंत्रियों को दौरे के दौरान प्रति विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 75 हजार रुपये सहायता अनुदान की मद से आर्थिक सहायता मुहैया करा सकेंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आदेश जारी किया है। जारी आदेश में बताया गया है कि इस मद की राशि से 75 हजार रुपये प्रति विधानसभा राशि का संबंधित सांसद द्वारा स्वीकृत कार्यों में ही उपयोग किया जा सकेगा।
राशि का आवंटन जिलों के आधार पर किया गया है। इंदौर संभाग में सर्वाधिक विधानसभा इंदौर जिले में हैं। यहां नौ विधानसभा है। कुल राशि का आवंटन 24 लाख 75 हजार रुपये किया गया है। सबसे कम इंदौर संभाग में आने वाली अलीराजपुर और बुरहानपुर में हैं। दो विधानसभा के हिसाब से अलग-अलग 5 लाख 50 हजार रुपये राशि का आवंटन किया गया। इसी प्रकार उज्जैन संभाग में सर्वाधिक विधानसभा क्षेत्र वाले देवास और रतलाम जिलों को राशि मिली। पांच-पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 लाख 75 हजार रुपये बजट आवंटित किया गया। ग्वालियर जिले को 16 लाख 50 हजार, रीवा को 22 लाख, सागर को 22 लाख, भोपाल को 19 लाख 25 हजार, होशंगाबाद को 11 लाख और जबलपुर जिले को कुल 22 लाख रुपये राशि आवंटित की गई है।