एयपोर्ट से CISF ने संदिग्ध विदेशी महिला को किया गिरफ्तार
भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयपोर्ट से सीआईएसएफ ने संदिग्ध विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के पास से तीन आधार कार्ड मिले हैं। तीनों में अलग-अलग नंबर और पते दर्ज हैं। महिला को गांधी नगर थाना पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसीपी रिचा जैन ने बताया कि 39 वर्षीय बेचमेट मुनई उर्फ बेचमार्ट मुनई पिता प्रापा मुनई छियांगराई थाईलेंड की निवासी है। वह बीते चार सालों से इंडिया में निवासरत है। महिला यहां स्पा सेंटर में काम करने के लिए पहले दिल्ली आई थी। इसके बाद में वह भोपाल में रहने लगी। भोपाल में भी उसने एक स्पा सेंटर में काम किया है। फिलहाल उसकी नौकरी छूट गई है, हालांकि महिला 11 नंबर बस स्टॉप के पास किराए के कमरे में रह रही है। पूछताछ में उसने बताया कि वह हैदराबाद घूमने जा रही थी। वहीं वह काम की तलाश भी करती थी।