मुख्यमंत्री ने कहा “लाड़ली बहना” योजना, एक सामाजिक क्रांति है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त ग्राम सभाओं को लाड़ली बहना योजना के संबंध में संबोधित करते हुए कहा कि
“यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः”
जहां मां, बहन और बेटी की इज्जत, मान और सम्मान होता है वहीं भगवान निवास करते हैं। इसलिए हमने बेटियों के कल्याण के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। लाड़ली लक्ष्मी योजना ने चमत्कार किया है,
30 अप्रैल तक मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरे जाएंगे।प्राप्त आवेदनों की सूची पंचायत कार्यालय पर लगाई जाएगी। 15 मई से 30 मई तक सभी आपत्तियों का निराकरण कर 31 मई को अंतिम सूची का प्रकाशन होगा और जून महीने से खातों में पैसा आने लगेगा।
बहनों के आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक सशक्तीकरण के लिए हमने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना ने चमत्कार किया है। अब बेटा और बेटी के जन्म का अनुपात बदलने लगा है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, एक सामाजिक क्रांति है। ये बहनों की जिंदगी बदलने वाली योजना है। ₹ 1 हजार महीना जब उन्हें मिलेगा तो बहनों की छोटी-मोटी जरूरतें पूरी होंगी, एक आत्मविश्वास उनके मन में आएगा,जिन गांवों में नेटवर्क नहीं है, उन बहनों को दूसरे गांव ले जाकर फॉर्म भरवाना सुनिश्चित करें। योजना के लिए लोकगीतों, भजनों से लोगों को जागरूक करें, ताकि सभी बहनें योजना को बेहतर तरीके से जान सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ,मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, एक सामाजिक क्रांति है। ये बहनों की जिंदगी बदलने वाली योजना है।
जिस तरह लाड़ली लक्ष्मी योजना पापुलर होकर देशभर के कई राज्यों में लागू हुई, उसी तरह लाड़ली बहना योजना भी प्रसिद्ध होगी।