पीएम मोदी और रक्षामंत्री स्वदेशी हथियारों का करेंगे अवलोकन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेनाओं की कम्बाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए, CDS और तीनों सेनाओं के चीफ भी मौजूद
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीनों सेनाओं के प्रमुखों की संयुक्त बैठक हो रही है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ ‘संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन -2023’ में भाग लिया। सैन्य कमांडरों का तीन दिवसीय सम्मेलन 30 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा इंदौर में हुए हादसे के बाद प्रधानमंत्री का मिंटो हॉल से रानी कमलापति स्टेशन के रास्ते में स्वागत का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया है।
इस कॉन्फ्रेंस को वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसमें भारतीय सेना की रणनीति, रक्षा मामलों में आत्मनिर्भरता सहित अन्य विषयों पर चर्चा हो सकती है। वाइस चीफ, चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ, 7 आर्मी कमांडर, कमांडर 3 नेवल कमांड के प्रमुख भी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने भोपाल आए हैं।
क्या है बैठक का विषय
तीनों सेनाओं के प्रमुखों की यह बैठक ‘तैयार, पुनरुत्थान, प्रासंगिक’ विषय पर आयोजित की गई है। कान्फ्रेंस में नौसेना, थलसेना और वायुसेना अध्यक्ष के अलावा चीफ आफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाओं के उच्च अधिकारी भी शामिल हैं।
सामरिक दृष्टि से अहम है बैठक
कमांडर कान्फ्रेंस को सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वाइस चीफ, चीफ आफ इंट्रीगेटेड डिफेंस स्टाफ, 7 आर्मी कमांडर, कमांडर 3 नेवल कमांड के प्रमुख भी कांफ्रेंस में शामिल होने भोपाल आए हैं।
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
तीन दिवसीय कमांडर कॉन्फ्रेंस के आखिरी दिन यानी शनिवार 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल आ रहे हैं। पीएम मोदी भारत में बने रक्षा से जुड़े नए हथियार और अन्य उपकरण देखेंगे। साथ ही डीआरडीओ और तीनों सेनाओं के इनोवेशन से रुबरू होंगे। तीनों सेनाओं की जॉइंट कमांड स्ट्रक्चर्स को लेकर भी चर्चा की जाएगी। वहीं अग्नि वीर योजना को मिली प्रतिक्रिया और उसको लेकर आगे की क्या प्लानिंग केंद्र सरकार करने वाली है, इसको लेकर चर्चा होगी। तीनों सेनाओं में अंग्रेजों के समय से चले आ रहे प्रतीक चिन्हों को बदलने पर भी चर्चा हो सकती है।
होटल ताज बना वीआईपी का आवास
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार शाम सात बजे एयरफोर्स के विमान से भोपाल पहुंचे। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग ने स्वागत किया। भोपाल के होटल ताज लेक फ्रंट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस रुके हुए हैं। बीते दो दिनों से होटल ताज वीआईपी का ठिकाना बना हुआ है। इसे हाई सिक्योरिटी जोन बनाया गया है।
कुशाभाऊ ठाकरे सभागार सेना के कंट्रोल में
कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर को कम्बाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस के चलते हाई सिक्योरिटी जोन बनाया गया है। इस सभागार के चारों तरफ सेना के जवान तैनात हैं। सेनाओं के अफसरों के अलावा किसी नेता, अधिकारी, मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं है।