भारत ने विकास और पर्यावरण संतुलन पर हमेशा बराबर ध्यान दिया- राजनाथ सिंह
वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक के सातवों दौर की नीलामी की शुरूआत पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे हम विकास कर रहे हैं ऊर्जा की खपत भी बढ़ रही है। इसके लिए हमें अभी से प्रयास करना होगा। ये आवंटन उसी के लिए सरकार का एक कदम है।
कोयले के बल पर अपना विकास कर चुके देश अब कोयले पर बैन की बात कर रहे हैं। यानी अपने विकास के बाद जब दूसरे के विकास की बात आई तो पर्यावरण को लेकर उनके द्वारा चिंता दिखाई जा रही है। भारत ने विकास और पर्यावरण संतुलन पर हमेशा बराबर ध्यान दिया है और आगे भी पूरा ध्यान रखेंगे: