पाकिस्तान करवा रहा हेरोइन की तस्करी!
बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने सोमवार रात अमृतसर सेक्टर में भारत पाक सीमा स्थित बार्डर आब्जर्विंग पोस्ट (बीओपी) पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। अर्धसैनिक बल ने मंगलवार को कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने प्रतिबंधित वस्तुओं की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के तुरंत बाद पंजाब में एक और पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। पंजाब के अमृतसर जिले में सोमवार रात करीब 8.20 बजे ड्रोन को मार गिराया गया।
बीएसएफ कमांडेंट जसबीर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से आते एक ड्रोन को BSF के जवानों ने देखा उसे गिराया। हमने पुलिस के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर गहन खोज अभियान किया जिसमें एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। यह ड्रोन चीन में निर्मित है और इसके साथ 2.5 किलो का सामान मिला है जो हेरोइन लग रहा है। बीएसएफ ने कहा कि ड्रोन पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया और अमृतसर सेक्टर में सीमा चौकी राजाताल के क्षेत्र में इसका पता चला,