कोरोना के 1805 नए केस, 134 दिन बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 10,000 पार
नईदिल्ली : देश में कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। ताजा खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1805 केस सामने आए हैं इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 10,000 पार हो गई है। 134 दिन बाद एक्टिव मरीजों की संख्या इतना हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक सकारात्मकता दर 3.19 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.39 प्रतिशत दर्ज की गई है।मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय मामले बढ़कर 10,300 हो गए हैं। इससे पहले रविवार को यह संख्या 9,433 थी।
पिछले 24 घंटों में 6 मरीजों की मौत
वहीं, पिछले 24 घंटों में छह मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,837 हो गई है। चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से एक-एक मरीज की मौत की सूचना है। वहीं केरल में दो मरीजों की जान गई है।इस तरह देश में महामारी से संक्रमित होने वाली कुल मरीजों की संख्या कोविड मामलों की कुल संख्या 4.47 करोड़ (4,47,05,952) हो गई है।
इससे पहले रविवार को 149 दिनों बाद एक दिन के भीतर कोरोना संक्रमण के 1890 नए मामले सामने आए थे। तब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि सक्रिय मामले बढ़कर अब 9,433 हो गए थे। इससे पूर्व एक दिन में सर्वाधिक केस बीते वर्ष 28 अक्टूबर को 2,208 सामने आए थे। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कुल 220.65 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है।