मप्र की बहनों के लिए वरदान है मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना: गोविंद सिंह राजपूत
भोपाल। मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश की बहनों के लिए वरदान है। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने प्रदेश की बहनों को सामाजिक सुरक्षा के साथ आर्थिक सुरक्षा का कवच भी प्रदान किया है। इस योजना से प्रदेश की करीब 2 करोड़ बहनों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की । मध्यप्रदेश में जन्म लेने वाली हर बेटी जन्म से ही लखपति हो जाती है। पहले समाज मे लोग बेटियों को बोझ मानते थे लेकिन अब लोगों की सोच बदली है। बेटा-बेटी में अब कोई अंतर नहीं रहा । लाडली लक्ष्मी योजना के बाद लाडली बहना योजना भी प्रदेश की बहनों के लिए मिल का पत्थर साबित होगी। गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। गांव -गरीब ,किसान मजदूर हर वर्ग के विकास के लिए योजनाएं बनाई है। सड़क, बिजली पानी और रोजगार के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है और जनता भी विकास के नाम पर भाजपा को वोट देती है।उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।