आदिवासी युवती की संदिग्ध मौत की जांच के आदेश-गृहमंत्री
मप्र के महू में आदिवासी युवती की संदिग्ध मौत पर क्षेत्र के लोगों ने पहले रास्ता जाम किया फिर थाने पर पथराव कर दिया। पथराव में कई लोग घायल हुए हैं। बचाव में पुलिस ने फायरिंग की और आंसू गैस के गोले दागे। कई पुलिसकर्मियों के गंभीर घायल होने की भी सूचना है। पुलिस ने एक बार आदिवासियों को खदेड़ दिया तो वे दूसरी बार फिर भीड़ जुटाकर आए और गोफन से हमला किया। इंदौर से भी पुलिस बल महू पहुंचा है। गोली लगने से एक युवक की मौत हुई है, जिसका शव एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया
मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। संवेदनशील मुद्दों पर कोई राजनीति नहीं की जानी चाहिए।
IGP राकेश गुप्ता के अनुसार एक 22 वर्षीय महिला(महू में) की मौत मामले में उसके परिवार की शिकायत पर IPC धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।प्रथम दृष्टया मौत का कारण करंट लगना है।महू थाने में आरोपियों से पूछताछ के दौरान प्रदर्शनकारियों ने थाने का घेराव किया और पथराव कर अंदर घुसने की कोशिश की।