शाहगंज के गौरव दिवस कार्यक्रम में सीएम शिवराज होंगे शामिल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज सीहोर दौरा, वहां मुख्यमंत्री सीहोर के शाहगंज का गौरव दिवस मनाएंगे।
नर्मदा नदी से लगी हुई तहसील हैं शाहगंज। नर्मदा की वजह से धार्मिक स्थान होने के कारण आवाजाही काफी अधिक हैं शाहगंज में।
मुख्य मार्गों पर डिवाइडर निर्माण कार्य सहित 46 करोड़ रूपए से अधिक के निर्माण कार्यों का सीएम करेंगे भूमि पूजन और लोकार्पण।