भोपाल हाट में दिव्य कला मेले का आयोजन
भोपाल हाट में दिव्य कला मेले का आयोजन…
भोपाल हाट में दिव्य कला मेले का शुभारंभ आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शुरू किया गया ।
मेले में समस्त भारत से आए 150 से अधिक दिव्यांग उद्यमियों ने अपने कौशल और उत्पादों का प्रोत्साहन किया गया ।
यह मेला 12 से 31 मार्च तक भोपाल हाट में आयोजित किया जाएगा।
जिसमें देश के विभिन्न दिव्यांग उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा ।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा किया गया । उनके साथ सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकार ,
डॉ वीरेंद्र कुमार मंच पर उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों से आए दिव्यांग उद्यमी , शहर के गणमान्य नागरिको ने शिरकत की गई।