मप्र की शराब नीति पर ‘उमा’ ने किया ‘शिव’ का अभिनंदन
मप्र आबकारी नीति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बेटी बहन बाई शिक्षण समिति द्वारा कार्यक्रम अयोजित किया। कार्यक्रम में मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उपस्थित थे।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मप्र सरकार की आबकारी नीति की प्रशंसा की और कहा कि ऐसी नीति पूरे देश मे कही नही हैं। यह सरकार और शिवराज जी की पूर्ण शराबबंदी हैं उन्होंने कहा कि नई नीति से मैं बहुत खुश हूँ। मुझे आत्म-संतोष है। मुख्यमंत्री ने मेरे मन की कामना पूरी की है। इससे समाज मे भी अच्छा संदेश गया हैं। शिवराज जी ने एक झटके में इतने सारे अहाते बंद कर पूर्ण शराबबंदी की हैं। उमा ने कहा कि शिवराज जी ने कोई कसर छोड़ी नही। क्योकि शिवराज जी कोई काम करते तो कस के करते हैं या तो वो करते नही।
वही उमा ने मप्र के सभी पुलिस कर्मियों को सिंघम कहा और पुलिस वालों से आव्हान किया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करें चाहे वह व्यक्ति किसी भी नेता या भाजपा को हो, और यदि कोई शराबी अपने को भाजपा से संबंधित होना अपने आपको को बताए तो एक मुक्का और देना। इस बात को सुनते ही सभागार में तालियां गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब दीदी और में युवा मोर्चा के साथी थे तब का एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि टीकमगढ़ के पास एक गॉंव में जाकर दीदी और मैंने नदी पार कर बेटी की शादी करवाई थी। दूसरा किस्सा सुनाया जब अयोध्या में राम मंदिर बनाने का आव्हान हुआ तो उमा दीदी ने अपने आपको झोंक दिया। उमा दीदी सोशल रिफॉर्मर है नशा मुक्ति अभियान हो या जैविक खेती की बात हो उनके अंदर तड़प देखी हैं। गौ पालक की वो बात करती हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज ने 2003 के पहले के हालातों पर भी जिक्र किया और कहा कि सब कहते थे कि दिग्विजय सिंह की सरकार ही बनेगी, पर मैंने उमा दीदी को दिनरात परिश्रम करते हुए देखा, उन्होंने अपने स्वास्थ्य को दांव पर लगाकर,ल मेहनत की। मैं तो कहता हूं घनघोर परिश्रम यदि किसी ने किया तो वो उमा भारती थी जिनके कारण ही 2003 में सरकार भाजपा की बनी।
मुख्यमंत्री ने अपने मुख्यमंत्री बनते ही बेटियों की लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाते समय का जिक्र करते हुए अधिकारियों की बात बताई, उन्होंने बताया कि जब मैंने अधिकारियों से कहा की ऐसी योजना बनाओ जिसमे बेटी लखपति बन जाये तो अधिकारी मेरी बात पर हसने लगे और कहने लगे कि इंपॉसिबल है सर। तब मैंने एक न सुनी और बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बना दी। और अब में अपनी बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना लेकर आया हूँ ताकि मेरी बहने खुश रह सके।
समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान का पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने अंगवस्त्र पहना, पुष्प-वर्षा और अभिनंदन-पत्र भेंट कर स्वागत किया। समारोह माता, बेटी, बाई स्मृति शिक्षण समिति द्वारा किया गया