CRPF महिला डेयरडेविल्स बाइक रैली शुरू

विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इंडिया गेट से जगदलपुर(छत्तीसगढ़) तक1,848 किमी महिला बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। 75 CRPF महिला डेयरडेविल्स बाइक रैली शुरू कर रही हैं, जो 25 मार्च को जगदलपुर में समाप्त होगी जहां उसी दिन CRPF दिवस परेड आयोजित की जा रही।
विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि महिलाओं की तरफ से यही संदेश है कि हम संवेदनशीलता के साथ भारत की रक्षा करते हैं और CRPF ने माओवाद को लगभग समाप्त कर दिया है और जगदलपुर जो सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र था वहां पर शांति, सद्भाव और देश की रक्षा का संदेश लेकर महिला बाइकर जा रही हैं।