राज्यसभा के उपसभापति ने दिया राहुल गांधी के बयान पर जबाव
राहुल गांधी ने ब्रिटेन की संसद में वहां के कुछ सांसदों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय संसद में विपक्षी नेताओं के माइक बंद कर दिए जाते हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने नाराजगी जताई है और कहा है कि राहुल गांधी का यह दावा झूठा है
राज्यसभा सभापति ने कहा, “अपने अनुभव के आधार पर कहना चाहूंगा कि ये नितांत असत्य, बेबुनियाद आधारहीन है। मैं पिछले 9 सालों से संसद में हूं। अपने अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि इस तरह की बात किसी से आज तक ना मुझे सुनने को मिली और ना मेरी जानकारी में है। भारतीय संसद लोकतंत्र का जीवंत स्वरूप है। जितना मैं जानता हूं किसी और ने भी संसद के अंदर और बाहर ऐसी बातें नहीं कही हैं। इससे अप्रमाणित, अपुष्ट, असत्य, गलत कोई और बात नहीं हो सकती है