मुख्यमंत्री की अपील का असर, जन्मदिन पर 46 हज़ार पौधे रोपें गए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस पर पौधरोपण का महाअभियान पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर सभी 413 नगरीय निकाय में शिव वाटिका बनाई गई है, अभी तक 300 नगरीय निकायों में 46 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि किसी के जन्मदिवस पर इतने सारे पौधे लगाए गए। भूपेंद्र सिंह जी ने मेरे जीवन के दिनों के बराबर पौधे लगाए हैं मुझे पता नहीं था कि आज मेरे जीवन के 23,360 दिन हो गए, लेकिन भूपेंद्र जी ने कुछ गुणा-भाग लगाया और 23,360 दिन हो गए मेरी जिंदगी के, यह मुझे बताया है। मैंने रोज एक पौधे रोपित करने का संकल्प लिया था, जिसमें रोज कई पौधे लगाए। मैंने बचपन में पेड़ नहीं लगाया, जब खेलते-कूदते थे तब नहीं लगाया, लेकिन आज भूपेंद्र जी ने जीवन के प्रतिदिन के हिसाब से पौधे लगवाए हैं, जो 23 हजार से दोगुने हो चुके हैं। इस प्रयास के लिए भूपेंद्र जी और उनकी टीम को बधाई।
वही नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज के आयोजन में बहनों ने बड़ी भूमिका निभाई है।आज प्रदेश की सभी बहनों के लिए मुख्यमंत्री बड़ी सौगात दे रहे हैं। आज का दिन मध्यप्रदेश के लिए सौभाग्यशाली और ऐतिहासिक है। सौभाग्यशाली, क्योंकि मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन है और ऐतिहासिक, क्योंकि आज पूरे प्रदेश की बहनें अपने भाई शिवराज जी को #ShivVatika में पौधरोपण का उपहार दे रही हैं।
मुख्यमंत्री जी के जीवन के 23,360 दिन पूरे हुए, तो बहनें हर दिन एक-एक पौधे के मान से पूरे प्रदेश में 23,360 पौधे लगा रही हैं। अब तक 46 हजार से अधिक पौधे रोपित किए जा चुके हैं।अपने भाई शिवराज जी की लंबी आयु की कामना के साथ बहनें पौधरोपण कर रही हैं
अपने जन्मदिन से पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने अपना वीडियो जारी करते हुए समस्त जनों से अपील की थी में अपना जन्मदिन नही मनाऊंगा, आप लोग भी कोई औपचारिकता न करें और करना हैं तो एक पौधा जरूर लगाएं जिसके बाद मप्र हज़ारों लोगों ने उनके निर्देश पर हजारों पौधे लगा डाले।