मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रधान मंत्री मोदी का किया हृदय से अभिनंदन कहा की भारत के मान व सम्मान को पूरी दुनिया में बढ़ा रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट के लामता में ₹146.50 करोड़ लागत की लामता पाइप सिंचाई नेटवर्क परियोजना का भूमिपूजन सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने कहा की लामता पाइप सिंचाई नेटवर्क परियोजना से 55 गांव के कुल 12 हजार किसान लाभान्वित होंगे और लगभग 9630 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
कार्यक्रम की शुरुआत में निरंतर हो रहे विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहा की हमारे प्रधान मंत्री भारत के मान व सम्मान को पूरी दुनिया में बढ़ा रहे हैं। देश को इतना आगे ले गये कि रूस और अमेरिका भी भारत की तारीफ करता है। प्रधानमंत्री ने भारत की शान और मान बढ़ाने का काम किया है। मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वाह आई माता बहनों को
लाड़ली बहना योजना के बारे में बताया की लाडली बहना योजना महिलाओं के सशक्तिकरण की योजना है। इसमें मेरी बहनों को प्रतिमाह 1 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे।
5 मार्च को इसके नियम जारी कर दिये जायेंगे। इसके फार्म प्रत्येक पंचायत और वॉर्ड में भरे जायेंगे । मुख्यमंत्री कहा की प्रदेश की हर घर की
हमारी बहनें आर्थिक रूप, से शैक्षणिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त हों, इसके लिए हमने कई योजनाएं बनाई हैं। यदि माताएं, बहनें सशक्त होंगी, तो परिवार, समाज और प्रदेश एवं देश भी सशक्त होगा। बहनों के सशक्तिकरण के लिए लाड़ली बहना योजना हमने बनाई।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना गरीब, निम्न मध्यवर्गीय तथा किसान परिवार की बहनों की जिंदगी बदलने की योजना है। इससे समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा।
योजना को ढंग से लागू करवाने के लिए मैं लाडली बहना सेना भी बना रहा हूं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट जिले के दूरस्थ अंचलों के अनुसूचित जाति-जनजाति सहित सभी वर्गों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी हेतु प्रत्येक विकासखंड स्तर पर स्मार्ट क्लासेस की सुविधा का शुभारंभ भी किया।
मुख्यमंत्री ने जनजातीय भाई-बहनों के लिए पेसा कानून बनाकर जल, जंगल और जमीन का अधिकार हमने दिया। हमने तय किया कि तेंदूपत्ता और लघु वनोपज तोड़ने, एकत्र करने और बेचने का अधिकार अब ग्रामसभा के पास होगा।
बेटे-बेटियों, सरकारी नौकरियों में 1 लाख 14 हजार पदों पर भर्ती की जा रही है। युवा बेटे-बेटियां अपना व्यवसाय आरंभ कर आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए हम मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में लोन प्रदान कर रहे हैं और इसके लिए बैंक गारंटी सरकार दे रही है ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ने बालाघाट जिले के लामता में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ और चेक वितरित कर उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी मुद मंगलमयी शुभेच्छाएँ दीं।
इतना ही नही बल्कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट जिले के युवाओं के कैरियर निर्माण हेतु लामता विकासखंड में “विकास-हमर सम्मान” योजना के अंतर्गत नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया।
इसके माध्यम से विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियों हेतु नि:शुल्क कोचिंग प्राप्त हो सकेगी।