सांची विधानसभा के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही- स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी


स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने मंगलवार को 9 करोड़ रू से अधिक राशि के विकास कार्यो की दी सौगात

रायसेन। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची विधानसभा के ग्राम बनियाखेड़ी में कन्यापूजन और दीप प्रज्वलन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। मंगलवार को बनियाखेड़ी से प्रारंभ होकर विकास यात्रा तरावली, देवनगर, मुडियाखेडी सहित अन्य ग्रामों में पहुंची। स्वास्थ्य मंत्री ने विकास यात्रा में लगभग 09 करोड़ रू से अधिक राशि के विकास कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण किया। साथ ही ग्रामीणों को सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं तथा विकास कार्यो के बारे में संबोधित किया एवं विभिन्न योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए।
विकास यात्रा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि हम सभी को मिलकर सांची विधानसभा क्षेत्र को विकसित बनाना है, विकास के मामले में पहले स्थान पर लाना है। क्षेत्र में विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार, बिजली, पेयजल हर क्षेत्र में तेजी से विकास के काम किए जा रहे है। गॉव-गॉव में स्वास्थ्य केन्द्र खोले जा रहे हैं। जिनमें 12 प्रकार की विभिन्न जॉच कराई जा सकती हैं तथा 95 से अधिक प्रकार की दवाईयां निःशुल्क उपलब्ध हैं। साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच की भी सुविधा है। उन्होंने
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उप स्वास्थ्य में बैठकर ही टेलीमेडिसिन सुविधा के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य परामर्श तथा उपचार ले सकते हैं। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के तहत एक साल में पांच लाख रू तक का निःशुल्क इलाज निजी अस्पताल में कराने की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को पक्के मकान दिए जा रहे हैं। जिन नागरिकों के नाम आवास योजना में छूट गए थे, उनके नाम आवास प्लस सूची में जोड़ दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक ओर नई योजना लाड़ली बहना योजना शुरू की जा रही है, जिसमें माताओं-बहनों को एक हजार रू प्रतिमाह राशि मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में नल से जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से विकास और निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। हमारे क्षेत्रीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी विकास पुरूष हैं, जिनके नेतृत्व में जिले और क्षेत्र में विकास को गति मिली है। बच्चों की शिक्षा के लिए सीएम राईज स्कूल खोले जा रहे हैं। सिविल और जिला अस्पताल में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। गॉवों में जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। सरकार द्वारा 36 से अधिक जनकल्याणकारी और हितग्राहीमूलक योजनाएं चलाई जा रही हैं तथा इनका लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम भी सरकार द्वारा किया जा रहा है। विकास यात्रा के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी भी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य मंत्री ने 09 करोड़ रू से अधिक राशि के विकास कार्यो की दी सौगात

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा मंगलवार को विकास यात्रा के दौरान सागर रोड से तरावली-बनियाखेड़ी मार्ग पर निर्मित बाक्स-ब्रिज लागत 197.25 लाख रू, जल जीवन मिशन के अंतर्गत 34.63 लाख रू लागत से नलजल योजना के माध्यम से ग्राम धनियाखेड़ी में शत प्रतिशत क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन कार्य, ग्राम बनियायखेड़ी में 53.35 लाख रू की लागत से शत-प्रतिशत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन कार्य, ग्राम सुल्तानपुर में 20.45 लाख रू लागत से शत-प्रतिशत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन कार्य, 2.25 लाख रू लागत से नाली निर्माण कार्य और 2.34 लाख रू लागत से सीसी रोड निर्माण सहित अन्य कार्यो का शिलान्यास किया गया। 
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने ग्राम तरावली में विकास यात्रा के दौरान जल जीवन मिशन के तहत 41.35 लाख रू की लागत से ग्राम तरावली में और 24.55 लाख रू की लागत से ग्राम संदूक में नल जल योजना के माध्यम से शत-प्रतिशत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन कार्य का शिलान्यास किया। ग्राम संदूक में ही पुलिया निर्माण कार्य 15 वे वित्त $ मनरेगा लागत 15 लाख, किचिन सेट ग्राम किरौदा कार्य की लागत 2.58 लाख रू, स्वच्छता परिसर ग्राम किरोंदा लागत 4.60 लाख रू, सीसी रोड ग्राम किरोंदा लागत 2 लाख रू, किचिन सेट ग्राम तरावली कार्य की लागत 2.58 लाख रू, स्वच्छता परिसर ग्राम तरावली कार्य की लागत 4.60 लाख का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। ग्राम पंचायत देवनगर में 455.80 लाख रू लागत से जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना में शत-प्रतिशत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन कार्य का लोकार्पण किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us