भाजपा द्वारा बनाई गई योजनाओं से हर व्यक्ति हो रहा लाभांवित : हीरा सिंह राजपूत

  • सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढ़करई, सेवन, करहद, महुआखेड़ाकला, पड़रियाकला, तोड़ातरफदार पहुंची विकास यात्रा

भोपाल। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढ़करई, सेवन, करहद, महुआखेड़ाकला, पड़रियाकला, तोड़ातरफदार पहुंची विकास यात्रा जहां जिला पंचायत अध्यक्ष सागर हीरा सिंह राजपूत ने लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग के लिये योजनायें बनाई हैं हर व्यक्ति जिनसे लाभ ले रहा है। विकास यात्रा का जगह-जगह हो रहा वहीं भव्य स्वागत बता रहा है कि भाजपा ने विकास किया है, इसलिये लोग उसका स्वागत कर रहे हैं। श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा विकास करने वाली पार्टी है जिसका विकास शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की गली चोराहों तक दिख रहा है पहले ना ही पर्याप्त बिजली थी लेकिन भाजपा द्वारा हर गांव को पक्की सड़क से जोड़कर उनका विकास किया गया। पुल-पुलिया निर्माण कर ग्रामीणों को यातायात में सुलभता दी गई। इतना ही नहीं भाजपा द्वारा हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया गया। यह भाजपा सरकार की ही सोच थी कि हर वर्ग मजबूत हो सशक्त हो ताकि हमारा देश मजबूत और सशक्त बन सके।

हितग्राहियों को कार्ड बांट कर शुभकामनाएं दी :

श्री राजपूत द्वारा विकास यात्रा के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान कार्ड, संबल योजना आदि के हितग्राहियों को कार्ड बांट कर शुभकामनाएं दी तथा नये मतदातों का फूल मालाओं से सम्मान किया भाजपा में आये कांग्रेस छोड़कर युवाओं का स्वागत करते हुये श्री राजपूत ने क्षेत्र के विकास में कदम से कदम मिलाकर चलने के लिये आवाहन किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रामबाबू सिंह, हरनाम सिंह, मुन्ना पांडेय, धीरज सिंह, रणवीर सिंह, बलराम, हनुमत सिंह, अशोक सिंह, संदीप सिंह, सरदार सिंह, गोलू योगेश पड़रई, रामराज सिंह, इंद्राज सिंह, राजकुमार पटैल, बुंदेल सिंह, प्रमोद पटैल, देवीसिंह, पदम सिंह यादव, देवेन्द्र कुर्मी, रामजी राजपूत, भीकम रजक, दरयाव सिंह, सुरेन्द्र सिंह बुंदेला, डेलन सिंह, विजय बहादुर यादव, राकेश सीरोठिया, इमरत कुर्मी, रामबहादुर यादव, अवध कुर्मी, सीताराम कुर्मी, जसवंत सहित शासकीय विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे सैकड़ों ग्रामीणों ने फूल मालाओं से विकास यात्रा का स्वागत किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us