विधायक देंगी 10वी की परीक्षा
कहा जाता है कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती, इसी बात को चरितार्थ करती हुई मध्यप्रदेश के बुराहनपुर जिले के नेपानगर विधानसभा की भाजपा विधायक सुमित्रा कास्डेकर इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा देने वाली हैं। इसके लिए उन्होंने स्वाध्यायी विद्यार्थी के रूप में अपना फार्म भरा था, जिसका प्रवेश पत्र अब उन्हें जारी हो गया है। हालांकि प्रवेशपत्र पर विधायक के बचपन का नाम बाली सेमलकर लिखा हुआ है और इसी नाम से वे परीक्षा में शामिल भी होंगीं। लेकिन प्रवेशपत्र पर फोटो पर हस्ताक्षर अभी के उनके प्रचलित नाम सुमित्रा कास्डेकर के ही हैं। स्कूल लाइफ में ही अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ने के 21 साल बाद अब वे किसी परीक्षा में शामिल हो रहीं हैं। हालांकि इस दौरान अपने जीवन में आने वाली कई राजनीतिक परीक्षाओं को पास करते हुए आज वे भाजपा से नेपानगर विधानसभा की विधायक हैं । उन्होंने कहा कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती है । शिक्षा सबके लिए जरूरी है। वहीं बेटियों के लिए तो यह वरदान है।