विकास यात्रा में गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने किसानों को बांटे जमीन के पट्टे
करोड़ो के विकास कार्यो की भी घोषणा
दतिया।गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के नेतृत्व में दतिया में जारी विकास यात्रा गुरूवार को भी जारी रही।विकास यात्रा के दौरान डॉ मिश्रा ने किसानों को जमीनों को पट्टे वितरित किये। इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण भी किए गए।
गुरुवार को विकास यात्रा की शुरुआत ग्राम गरेरा से हुई। यहाँ डॉ मिश्रा ने 91 लाख के विकास कार्यो के लिए 91 लाख बजट आवंटन की घोषणा की। इस राशि से यहां आंगनवाड़ी भवन,मुक्तिधाम,खेल मैदान व चौपाल का निर्माण,नवीन पुस्तकालय की स्थापना,स्ट्रीट लाइट व मंदिर में पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य किया जाएगा। इसी तरह ग्राम धुविया में 39 लाख बजट की गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने घोषणा की। इस राशि से यहां सीसी सड़क,सामुदायिक चबूतरा व चौपाल का निर्माण किया जाएगा।
इसके बाद विकास यात्रा दतिया के ग्राम धुविया पहुँची। यहां भी डॉ मिश्रा ने ग्राम धुविया और ग्राम गरेरा में विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखी। इस अवसर पर गृह मंत्री ने 15 किसान बंधुओं को जमीन के पट्टे भी प्रदान किए।
उसके बाद विकास यात्रा दतिया के ग्राम बघेधरी पहुची यहां डॉ मिश्रा ने सामुदायिक भवन और सीसी सड़क का भूमिपूजन किया।बघेधरी में कुल 38.35 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों के तहत आंगनवाड़ी केंद्र की मरम्मत और मुक्तिधाम का निर्माण भी किया जाएगा।