उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान में “बेसिक्स ऑफ़ मैटलैब” पर एक हफ्ते की कार्यशाला एवं एफडीपी का शुभारम्भ

भोपाल। उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान में “बेसिक्स ऑफ़ मैटलैब” विषय पर 7 दिवसीय कार्यशाला एवं फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया । यह कार्यशाला फैकल्टी, रिसर्च स्कॉलर, तथा विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गयी है । इस कार्यशाला में 82 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है । इस कार्यशाला हेतु मैटलैब के विषय विशेषज्ञ डॉ. अमित जैन, सह-प्राध्यापक भौतिक शास्त्र एवं डॉ. अखिलेश शेंडे, सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र हैं, जो इस वर्कशॉप में प्रतिभागियों को मैटलैब पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे । इस अवसर पर संस्थान के संचालक डॉ. प्रज्ञेश कुमार अग्रवाल, कार्यक्रम के अतिथि डॉ. प्रीति मिश्रा, प्राध्यापक, वाणिज्य एवं सदस्य रिसर्च एडवाइजरी समिति, डॉ. सुनील मिश्रा, प्राध्यापक, भौतिक शास्त्र, डॉ. महेंद्र सिंघई प्रो. वाणिज्य तथा विषय विशेषज्ञों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया गया ।
इस अवसर पर संचालक महोदय द्वारा मैटलैब सॉफ्टवेयर पर सारगर्भित कार्यशाला आयोजित करने पर भौतिक शास्त्र एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग को बधाई दी, तथा बताया कि इस सॉफ्टवेयर की सहायता से बहुत कम प्रोग्रामिंग कोडिंग करते हुए रिसर्च एनालिसिस कार्य को गति से किया जा सकता है इससे समय की बचत होती है उन्होंने बताया कि हमारे संस्थान के विषय विशेषज्ञ डॉ. अमित जैन और डॉ. अखिलेश शेंडे की प्रदेश और देश में मैटलैब सॉफ्टवेयर की कार्यशाला हेतु डिमांड रहती है अतः प्रतिभागियों को इनसे ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश होना चाहिए ।
विषय विशेषज्ञ डॉ. अमित जैन ने बताया कि मैटलैब रिसर्च स्कॉलर, फैकल्टी, तथा विद्यार्थियों तीनो के लिए उपयोगी सॉफ्टवेयर है रिसर्चर के लिए रिसर्च में, फैकल्टी के लिए टीचिंग में तथा विद्यार्थी हेतु अपने विषय के कांसेप्ट को क्लियर करने के लिए यह एक उपयोगी सॉफ्टवेयर है । यह साइंस, कॉमर्स आदि स्ट्रीम सभी के लिए उपयोगी है । विषय विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश शेंडे ने बताया कि मैटलैब सीखने के लिए बहुत ज्यादा मैथमेटिक्स की आवश्यता नहीं होती ।
सुश्री मर्लिन द्वारा मंच संचालन किया गया तथा श्री हर्ष वर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया गया ।