कमलनाथ ने क्यो नही दी थी किसानों की सूची केंद्र सरकार को?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों में मीडिया से संवाद करके पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनकी सरकार के नीतियों और योजनाओं से जुड़े हुए सवाल पूछ रहे हैं

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मैं कमलनाथ जी से पहला सवाल यही पूछ रहा हूं “मैं तो आज किसानों के खाते में पैसे डालूंगा। लेकिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में जब प्रधानमंत्री जी पैसा दे रहे थे तब कमलनाथ जी आपने सारे किसानों के नाम, वो मांगते रहे जो पात्र किसान हैं उनकी सूची भेज दो आप लटकाते रहे।” आपका क्या बिगड़ रहा था….अगर किसानों के खाते में प्रधानमंत्री जी का 6 हजार रुपए आता सूची अपूर्ण दी…. दी ही नहीं!
हमने आते ही हमने उस सूची हो पूर्ण किया और 80 लाख किसान इस योजना में जुड़ गए।
कमलनाथ जी ये बताओ की नाम जोड़े क्यों नहीं…?
यह तो ऐसा काम था कि हींग लगे न फिटकरी रंग चोखा,
फिर भी इधर उधर की बातें करके घुमाते रह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान की 6 हज़ार राशि सीधे किसानों के खाते में डाली जाती हैं वही शिवराज सरकार भी अपनी ओर से किसानों के खातों में 4 हज़ार राशि अतिरिक्त डालती आई हैं,2-2 हज़ार की किश्त में डाली जाती हैं यह राशि। अब तक शिवराज सरकार अपनी ओर से किसानों को 50हज़ार की राशि दे चुकी हैं।