दिल्ली में मप्र भवन बनकर तैयार, आज हुआ लोकार्पण
दिल्ली में मप्र सरकार का नया भवन बन गया जिसमें आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं आज भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, समस्त मंत्रिमंडल के सदस्य एवं समस्त सांसद उपस्थित थे।
आज भोपाल से दिल्ली मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा साथ गए।
मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। यह नया मध्यप्रदेश भवन भी यही दर्शाता है। ये केवल भवन नहीं, यहाँ मध्यप्रदेश की जनता की भावनाएँ और आकांक्षाएँ हैं।
पुराने भवन में 1-2 कमरे जोड़कर बढ़ाने की कोशिश की गई थी, उसमें जो कक्ष भी थे, उनमें अत्यंत सीमित स्थान था। इस बात की आवश्यकता थी कि काम की दृष्टि से एक नया मध्यप्रदेश भवन बने।
आज यह भवन तैयार है और आज इसका लोकार्पण हुआ है।
मैं सुषमा दीदी को प्रणाम करना चाहूँगा, वो उस समय विदेश मंत्री थीं और यह भूखंड विदेश मंत्रालय के पास था। उनसे जब मैंने आग्रह किया, तो उन्होंने यह भूमि देने में देर नहीं की। मैं वेंकैया नायडू जी को भी प्रणाम करता हूँ। नरेंद्र सिंह तोमर जी ने भी सहयोग किया
हमारा भवन आने वाले कई वर्षों की आवश्यकता को देखते हुए बनाया गया है।
इसके निर्माण के लिए जितने भी लोगों ने सहयोग किया, उनको धन्यवाद देता हूँ। इसकी विशेषता ये है कि इसके पास सारे कार्यालय हैं।
हमने तय किया था कि इसमें 108 कमरे होना चाहिए। यह आध्यात्मिक परिपूर्णता का प्रतीक है और सृष्टि की संपूर्णता का भी प्रतीक है। यह भवन केंद्र और राज्य के सहअस्तित्व की भावना को पूर्ण करेगा।
जिन मित्रों ने इस भवन के निर्माण में अपना सहयोग दिया है, उनको पुनः बधाई और शुभकामना देता हूँ और मध्यप्रदेश की जनता को यह भवन समर्पित करता हूँ।