ज्ञानवीर महाविद्यालय में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
हमें अपने संविधान का आदर और सम्मान करना चहिए : सविता सिंह राजपूत
आजाद हिंदुस्तान में सबको सपने देखने का हक है : आकाश सिंह राजपूत
भोपाल। ज्ञानवीर सेवा समिति सागर के अंतर्गत संचालित ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेंट एण्ड साइंस ज्ञानवीर आईटीआई, ज्ञानवीर नर्सिंग, ज्ञानवीर पैरामेडिकल काॅलेज में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सविता गोविंद सिंह राजपूत ने ध्वजा रोहण करते हुये छात्र छात्राओं को संबोधित किया। श्रीमति सविता सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रति हमारी जो जिम्मेदारी है उसका हमें ईमानदारी के साथ निर्वाहन करना चाहिए साथ ही हमें अपने संविधान का आदर और सम्मान करना चाहिए इस अवसर पर आकाश सिंह राजपूत ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि आजाद हिंदुस्तान में सबकों सपने देखने का हक है और उन्हें साकार करने का अधिकार है यह अधिकार हमारा संविधान हमें देता है। आकाश सिंह राजपूत ने स्कूल छात्र छात्राओं के साथ अपने गाने की लांचिंग की तथा बच्चों के साथ गाना गया।
इस अवसर पर डाॅ. महेश प्रसाद शुक्ला, मनीष जैन, डाॅ. विनोद सिंह तोमर, डाॅ. पूर्वा जैन, आशुतोष सिंह राजपूत, नंदकिशोर सूर्यवंशी, नीतेश प्रजापति, श्रीमति जैशमिन, सुश्री महिमा सिंह, डाॅ. आशीष जैन, डाॅ. किरण गुप्ता एवं समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।