बुंदेलखंड में बनेंगी 6,800 करोड़ रुपये की सड़क, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया शिलान्यास
भोपाल। बुंदेलखंड को विकास की धारा से जोड़ने के लिए शिवराज सरकार ने बुंदेलखंड को 6800 करोड़ रुपये की एक और सौगात दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आग्रह पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 6800 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना को मंजूरी दी थी जिसका आज उन्होंने शिलान्यास किया। इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा कि प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या के जैसे ही ओरछा व चित्रकूट को भी देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए हम 70 हजार करोड़ रुपये की रोड पर काम कर रहे हैं। जिस प्रकार मध्यप्रदेश में 6,800 करोड़ रुपये के शिलान्यास-लोकार्पण के काम थे, वैसे ही उत्तरप्रदेश में भी करीब 7,000 करोड़ रुपये के काम के लोकार्पण और शिलान्यास थे। ओरछा में 520 करोड़ रुपये की लागत से 18 किमी फोरलेन ग्रीनफील्ड बायपास का निर्माण किया जा रहा है। इससे 41 किमी घूमने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ओरछा से दमोह मार्ग का शिलान्यास भी हो रहा है। ओरछा से टीकमगढ़ होकर दमोह जाने के मार्ग का शिलान्यास भी हो रहा है। ये काम तीन पैकेज में किया जाएगा। पहला पैकेज दमोह से शाहगढ़ 708 करोड़ की लागत से 74 किमी मार्ग, दूसरा पैकेज शाहगढ़ से टीकमगढ़ 761 करोड़ की लागत से 80 किमी मार्ग, तीसरा पैकेज टीकमगढ़ से ओरछा 741 करोड़ की लागत से 80 किमी मार्ग है। उन्होंने कहा कि दमोह से जबलपुर मार्ग की घोषणा मैंने की थी। 1,000 करोड़ रुपये की लागत से 100 किमी टू लेन मार्ग बनाया जाएगा। ओरछा से टीकमगढ़ होकर जबलपुर तक 321 किमी टू लेन मार्ग बनने से ओरछा से अमरकंटक जाना आसान हो जाएगा। आज भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में में बन रहा है। जिस तरह अयोध्या से चित्रकूट और जनकपुर को जोड़ा जा रहा है, मैं घोषणा करता हूँ कि ओरछा से भी अयोध्या को जोड़ा जाएगा। गडकरी ने कहा कि 84 कोसी परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सड़क के दोनों तरफ साढ़े 5 मीटर चौड़ा पैदल पथ बनाया जाएगा। मैं शिवराज जी से प्रार्थना करता हूँ, ओरछा के आसपास के मार्गों को बनाते समय जो प्रभु राम चंद्र का इतिहास था, उसे लेकर आर्किऑलोजी और हिस्ट्री वाले डिपार्टमेंट मिलकर कोई योजना तैयार करते हैं, तो उसे पूरा करने का विश्वास मैं आपको दिलाता हूँ। 84 कोसी मार्ग के आसपास हम सभी प्रमुख तीर्थस्थलों को भी जोड़ रहे हैं। झांसी, पीतांबरा पीठ और ओरछा के बीच यदि कोई सर्किट बन सकता है, तो आप बताइए, हम इसे जरूर पूरा करेंगे। आप वॉल पेंटिंग, पत्थर की मूर्तियों और लाइट लगाने की योजना बनाते हैं, तो हम जरूर मदद करेंगे। राम वनगमन मार्ग हम बना रहे हैं, उस पर हम 5,000 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। यह जुलाई 2023 तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम अयोध्या से जनकपुर, नेपाल तक रामजानकी मार्ग बना रहे हैं, इस पर 2,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह 436 किमी लंबा होगा। हम जिस प्रकार से अयोध्या सर्किट बना रहे हैं, उसी प्रकार हम अयोध्या से ओरछा को भी जोड़ेंगे। हम मध्यप्रदेश में 40,000 करोड़ रुपये की लागत से 5 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाइवे बना रहे हैं। मंदसौर जिले की गरोठ तहसील से जो दिल्ली-मुंबई मार्ग गुजरेगा, उस पर हम 25,000 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। शिवराज जी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट चम्बल का अटल प्रोग्रेस वे जो 15,000 करोड़ की लागत का 415 किमी लंबा है, यह उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान को जोड़ेगा और इस क्षेत्र के विकास में अहम योगदान देगा। हम ग्वालियर से आगरा के लिए नया हाइवे बना रहे हैं, इस हाइवे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल हब होंगे, तो अच्छा होगा। हम इंदौर से हैदराबाद तक 15,000 करोड़ रुपये का 687 किमी हाइवे बना रहे हैं, जो 2024 तक पूरा होगा। उज्जैन से लेकर गरोठ तक 2,700 करोड़ की लागत का 136 किमी लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बना रहे हैं। इससे मालवा क्षेत्र का विकास होगा। नितिन गडकरी ने सड़क निर्माण कार्य पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि राज्य सरकार ने 937 करोड़ रुपये के 17 आरओबी के प्रस्ताव दिए हैं, मैं इन्हें मंजूरी देने की घोषणा करता हूँ।मैंने मध्यप्रदेश में सीआरएफ का पैसा भी बढ़ाया है। शिवराज जी ने जो 9 मांगें वन टाइम डेवलपमेंट के लिये की हैं, मैं उन सभी को मंजूर करता हूँ।बुंदेलखंड का भी विकास हो रहा है और मध्यप्रदेश का भी विकास हो रहा है। मैं शिवराज जी से कहना चाहता हूँ कि आप बस स्टेशनों के प्रस्ताव मेरे पास भेजिए, मैं फाइव स्टार सुविधाओं वाले बस स्टेशन बनाऊँगा।मैं विश्वास दिलाता हूँ कि 2024 समाप्त होने से पहले मध्यप्रदेश और बुंदेलखंड का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरीका के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर जैसा हो जाएगा।