बच्चे अपनी क्षमता तभी हासिल कर पाते हैं जब स्कूल और माता-पिता मिलकर बच्चों पर ध्यान दे-प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी
“अतुल्य भारत” विषय पर आइईएस पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह कार्यक्रम आयोजित
सीहोर। आइईएस पब्लिक स्कूल में “अतुल्य भारत” विषय पर वार्षिक समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अतुल्य भारत विषय हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार देशभर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे अपनी मातृभूमि का सम्मान करे, अपनी संस्कृति पर गर्व करें तथा सद्भाव और भाईचारे के साथ रहे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि आइईएस पब्लिक स्कूल जिले का ऐसा स्कूल है, जिसे राज्य स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चे अपनी क्षमता तभी हासिल कर पाते हैं जब स्कूल और माता-पिता एक दूसरे पर विश्वास के मजबूत बंधन के साथ मिलकर काम करते हैं। कार्यक्रम को सीहोर विधायक सुदेश राय ने भी संबोधित किया।