जिला पंचायतों के अध्यक्षों को मिलेगा एक लाख का मानदेय

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मप्र के समस्त जिला पंचायत अध्यक्षों ने की मुलाकात, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मप्र शासन द्वारा जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। पद के अनुसार प्रोटोकॉल के विधिवत पालन के लिए सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए जाएंगे। जिला पंचायत अध्यक्षों के मानदेय और वाहन भत्ता आदि की राशि को बढ़ा कर एक लाख रूपये किया जाएगा। राष्ट्रीय पर्वों पर जहाँ मंत्री नहीं जाएंगे वहाँ जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।