नई भविष्यवाणी से कांग्रेस की खुशी हुई काफूर, मजबूत स्थिति में भाजपा, फिर से सरकार बनाने के योग

मध्य प्रदेश की सियासत में एक पंचांग की भविष्यवाणी ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। इस पंचांग की भविष्यवाणी से विपक्षी पार्टी कांग्रेस शेखचिल्ली के ख्वाब देख रही है। वहीं एक भविष्यवाणी तो ये भी हुई है कि विपक्ष सरकार का कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा।
आपको बता दें, मध्य प्रदेश के एक भुवन विजय पंचांग में सियासी भविष्यवाणी की गई है कि वर्ष प्रारंभ से उत्तरार्ध तक का समय मुख्यमंत्री के लिये संकटकारी है। सरकार में बड़े परिवर्तन के योग हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चर लग्न में शपथ ली है तथा राज्येश चन्द्रमा छठे भाव में सूर्य के साथ होने के कारण उन्हें पूर्ण रुप से स्वतंत्र रूप से कार्य करने में कमी पैदा करता है, सरकार में आपसी सामंजस्य की कमी दिखाई देगी, सत्तारुढ़ पार्टी में आपसी मतभेद रहेगा।
बौखलाई कांग्रेस भविष्यवाणी को लेकर इतनी विश्वास पूर्ण नज़र आ रही है जैसे इसी भविष्यवाणी के सहारे ही कांग्रेस की नैया पार होनी हो वहीं, कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा का कहना है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे।
वहीं विक्रम विश्व विद्यालय के पूर्व व्याख्याता, ज्योतिर्विद डॉ गोविंद माहेश्वरी ने भी एक भविष्यवाणी की है। उनका कहना है मध्यप्रदेश सरकार के लिए यह अत्यंत अनुकूल समय है । विपक्ष इस सरकार का कुछ भी नहीं बिगाड़ सकेगा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी द्वारा चर लग्न में शपथ लेना अमृत तुल्य है । ज्योतिष शास्त्र कहता है कि यदि कार्य को दीर्घकालिक चलाना हो तो उसे चर लग्न में आरम्भ करना चाहिए । जिस प्रकार जब पहिया चलता है तब यह माना जाता है कि गाड़ी चल रही है उसी प्रकार मध्यप्रदेश में भाजपा का पहिया शिवराज सिंह जी है अतः चर लग्न इनके लिए फलीभूत हुआ है ये आगामी चुनाव में बडी जीत हासिल करेंगे । इनकी कुण्डली के ग्रह योग प्रबल हैं इन्हें प्रधानमंत्री बनने के योग हैं। इन पर भगवान् सूर्य की अखण्ड कृपा है । आगामी समय में ये मध्यप्रदेश को भारत का नम्बर वन प्रदेश बनाएंगे ।
अब इसी को लेकर भाजपा विधायक सुभाष रामचरित्र ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा पंचांग और कैलेंडर की भविष्यवाणी पर कांग्रेस पार्टी खुशियां मना ले। भाजपा अबकी बार 200 पार का नारा पूरा करेगी। कांग्रेस पार्टी 2023 विधानसभा चुनाव के बाद कैलेंडर की तरह खूंटी पर जनता टांग देगी।