मप्र के लिए गौरव का पल, G20 की अंतरराष्ट्रीय बैठक आज भोपाल में होगी आयोजित

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण चिंतक, देशों के प्रमुख प्रतिनिधि आज भोपाल में जी-20 के तहत दो दिवसीय ‘थिंक-20’ की बैठक शुरू होगी। कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सीएम शिवराज सिंह चौहान जी-20 के अंतर्गत थिंक-20 की दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ करेंगे। इसमें पर्यावरण सम्मत जीवन-शैली व नैतिक मूल्य तथा मंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन विषय पर देश-विदेश से आए 300 से अधिक मंत्री, बुद्धिजीवी और विषय-विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के पहले दिन 13 सत्र व 2 ब्रीफिंग क्लस्टर का आयोजन किया जाएगा।

इसमें भारत की तरफ से इस संबंध में अपने विचार व सुझाव पेश किये जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्रालय का आर्थिक विभाग का विभाग करेगा।

इसमें 14 जी-20 देश, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका समेत दक्षिणी एशिया के 3 देशों समेत अन्य देशों व यूएनडीपी और यूनिसेफ के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यूनिसेफ के प्रतिनिधि यासूमासा किमोर ने बताया कि यूनिसेफ जी-20 का वैश्विक स्तर पर समर्थन कर रहा है। थिंक-20 में शामिल होने वाले अतिथि बैठक के बाद भोपाल के ट्राइबल म्यूजियम का भ्रमण करेंगे और संग्रहालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us