मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और देश के सभी जल मंत्री खोजेंगे जल से जुड़ी समस्याओं का हल
भोपाल- जल हैं तो कल हैं, जल हैं तो जीवन हैं। जल से जुड़ी तमाम समस्याओं के लिए आज देशभर के विषय विशेषज्ञों के साथ देश की जन समस्याओं को दूर करने के लिए राज्यों के जल मंत्री भोपाल में दो दिन मंथन करके रोडमैप तैयार करेंगे। राज्यों के मंत्रियों का यह प्रथम अखिल भारतीय सम्मेलन कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगा। इसमें वाटर विजन एट 2047 पर संवाद होगा। पानी बचाने से जुड़े हर पहलू पर चर्चा होगी। साथ ही जिन क्षेत्रों में पानी की खपत अधिक है उसे कम करने और संतुलन बैठाने के विषय पर भी चर्चा होगी। सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल,महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आदि हिस्सा लेंगे।
दो दिवसीय इस सम्मेलन में राज्यों के हितधारकों से विजन एट 2047 के लिए इनपुट लिया जाएगा। परंपरागत जल प्रबंधन की योजनाओं पर निचले स्तर पर काम करने के लिए लोगों को जागरूक करने की दिशा में कदम उठाने पर चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कह चुके हैं कि जागरूकता के बगैर जल संसाधनों की जरूरतों को पूरा करना कठिन होगा। इसके लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ सभी राज्य, केंद्र शासित प्रदेशों के जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे।