नेता प्रतिपक्ष भजन कि उम्र में गजल गाने कि कोशिश नहीं करें : डॉ नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री ने कहा- गोविंद सिंह जी को इस उम्र में न ऐसी सीडी रखनी चाहिए न ही देखनी चाहिए
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के अश्लील सीडी वाले बयान पर आज गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की सीडी है तो वह सार्वजनिक करे। वैसे भी इस उम्र में उन्हें न तो इस तरह की सीडी रखनी चाहिए और न ही देखना चाहिएं । भजन गाने कि उम्र में गजल गाने कि कोशिश करना अच्छा नही होता।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि डॉ गोविंद सिंह मेरे मित्र हैं। इस उमर में ऐसी सीडी वह रखे क्यों हैं यही समझ नही आ रहा है। इस उम्र में तो इस तरह की सीडी उन्हें न रखनी चाहिए और न ही देखना चाहिए। भजन करने की उम्र में गजल गाने की कोशिश उन्हें नही करना चाहिए।
गृह मंत्री ने कहा कि यदि उनके पास सीडी हैं तो सबको दिखाना चाहिए और उसको सार्वजनिक भी करना चाहिए। सीडी नही है तो उन्हें यह भी स्वीकार करना चाहिए । हवा में इस तरह की बयानबाजी इतने वरिष्ठ नेता को शोभा नही देती है।
गृह मंत्री से मिलने पहुचे नेता प्रतिपक्ष
आरोप ,प्रत्यारोप के बीच नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने आज गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से उनके निवास पर सौजन्य भेट की। दोनों के बीच लगभग आधे घन्टे तक विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। मुलाकात के बाद डॉ गोविंद सिंह ने बताया कि डॉ नरोत्तम मिश्रा उनके परम मित्र है और वह उनको नए वर्ष की सुभकामनाए देने आए थे ।
खरीद -बिक्री बंद क्यों हुई यह बताए प्रियंका जी
प्रियंका गांधी के इस बयान पर कि उनके भाई राहुल गांधी को कोई नही खरीद सकता पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज़ कसा है।
डॉ मिश्रा ने कहा कि खरीदने बेचने की बात प्रियंका गांधी भूली नहीं हैं। पहले उनकी पेंटिंग 2-2 करोड़ में बिक जाती थी, रॉबर्ट वाड्रा जमीन खरीदने व बेचने में मास्टर थे। चिदंबरम जी बालकनी में ही करोड़ो की गोभी उगा कर बेच देते थे। लेकिन मोदी जी के आने के बाद यह सब बंद क्यों हो गया पहले यह प्रियंका जी बताए।
उन्होंने कहा कि दरअसल अब यह सब हो नही पा रहा है इसलिए प्रियंका जी परेशान हैं।