राजनीति के खिलाड़ी शिवराज ने जब की बल्लेबाजी

यूं तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजनीति के बल्लेबाज माने जाते हैं पर आज दूसरे रंग में ही दिखे शिवराज। मौका था ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर हो रहे 28वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओल्ड कैंपियन मैदान पर बुधवार को बल्लेबाजी में जमकर हाथ दिखाए। उन्होंने एक ओवर बल्लेबाजी की और कई दर्शनीय शॉट लगाए। वे यहां 28वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उद्घाटन अवसर पर एक मैत्री मैच इंदौर मीडिया इलेवन और भोपाल मीडिया इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें भोपाल सात विकेट से जीता। इससे पहले उद्घाटन कार्यक्रम में भोपाल की पहली इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर सौम्या तिवारी और रणजी इतिहास में पहली बार चैम्पियन बनने पर मप्र टीम को सम्मानित किया गया, मप्र टीम इन दिनों रणजी के नए सत्र में व्यस्त है इसलिए मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने सम्मान ग्रहण किया। इस अवसर मप्र चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, आईईएस यूनिवर्सिटी के चांसलर बीएस यादव, डिजिआना ग्रुप के सीएमडी तेजिंदर सिंह गुम्मन, बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह, दिलीप बिल्डकॉन के सीएमडी दिलीप सूर्यवंशी, फेथ ग्रुप के डायरेक्टर राघवेंद्र सिंह तोमर, जनसंपर्क आयुक्त राघवेंद्र सिंह, भोपाल के इंटरनेशनल क्रिकेटर जेपी यादव, हॉकी ओलंपियन समीर दाद, इंटरनेशनल स्नूकर प्लेयर कमल चावला और आयोजन प्रमुख मृगेंद्र सिंह उपस्थित थे।

आज के मैच
टाइम्स ऑफ इंडिया बनाम पत्रिका सुबह 9.00 बजे
जनचर्चा बनाम रजा इलेवन दोपहर 12.30 बजे