नए साल पर भूकंप के झटके

दिल्ली-NCR के बाद मेघालय में भूकंप के झटके
मेघालय के नोंगपोह में भूकंप के झटके महसूद किये गए। करीब रात 11:28 बजे 3.2 तीव्रता आया भूकंप
नोंगपोह से 60 KM दूर भूकंप का केंद्र था। इससे पहले
न्यू ईयर की रात दिल्ली-NCR में 3.8 तीव्रता का आया था भूकंप। अच्छी बात यह रही कि किसी भी बड़ी दुर्घटना की जानकारी नही आई, न ही कोई इन भूकंप से चोटिल हुआ।