230 करोड़ की केक फैक्टरी से एक लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार !
प्रदेश सरकार ने देवास रोड पर विक्रम उद्योग स्थापित की है।विक्रम उद्योगपुरी में 230 करोड़ की लागत से इस साल पहला उद्योग शुरू होने जा रहा है यूएस की कंपनी आरपीएसपीएल यहां 55 हजार 898 वर्ग मीटर में केक,पेस्ट्री क्रीम फ्रूट जेल बनाने की फैक्टरी शुरू करने जा रही है जिसका निर्माण जून 2023 में पूरा हो जाएगा इस फैक्टरी में विदेशों की आधुनिक मशीनों का उपयोग किया जाएगा। 6 माह के अंदर फैक्ट्री शुरू हो जाएगी जिसके बाद फैक्ट्री में 200 लोगों के लगभग रोजगार मिलने की संभावना है, इसके बाद देशभर के एक लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा यह दावा फैक्ट्री से जुड़े अधिकारियों का है।