मंत्रियों को मिले नए प्रभार के जिले
भारतीय जनता पार्टी ने जिस प्रकार से गुजरात चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके देश में सुर्खियां बटोरी है, वहीं भाजपा संगठन नेतृत्व चाहता है यह जीत विकास मॉडल में ताकत बनकर उभरे इसलिए उन्होंने उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने अपने नए मंत्रियों को जिलों के प्रभार बांट दिए हैं
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी को वडोदरा और राजधानी गांधीनगर की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह वित्त, बिजली व पेट्रो केमिकल्स मंत्री कनु देसाई को सूरत व नवसारी जिलों का प्रभार मिला है।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री रुशिकेश पटेल को अहमदाबाद, खेड़ा और आणद की, कृषि मंत्री राघवजी पटेल को राजकोट और जूनागढ़ का तथा उद्योग एमएसएमई मंत्री बलवंतसिंह राजपूत को साबरकांठा और बनासकांठा का प्रभार दिया गया है।