ये होंगे नए कांग्रेस पीसीसी चीफ
मध्य प्रदेश कांग्रेस इन दिनों अपने संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव करने वाली है जहां जिला अध्यक्षों को बदलकर,अब खबर आ रही है कि जल पीसीसी चीफ बदला जा सकता है, सूत्रों की माने तो कमलनाथ ने केंद्रीय नेतृत्व को अवगत करा दिया है कि वह प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी किसी अन्य को सौंपना चाहते हैं ताकि वह आने वाले 2023 के चुनाव को फोकस कर सकें। खबरों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम भी चल रहा है लेकिन दिग्गी राजा अपने विश्वस्त नेता जीतू पटवारी को और अपने बेटे जयवर्धन सिंह को प्रदेश अध्यक्ष की बनवाना चाहते हैं। लेकिन वही चुनावी विश्लेषकों की मानें तो कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ किसी ओबीसी नेता या आदिवासी नेता को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाना चाहते है, ताकि ओबीसी या आदिवासी वर्ग के वोटों में सेंध लगाई जा सकें। क्योंकि पिछले कई दिनों से सत्ताधारी पार्टी इन तबकों को ज्यादा तवज्जो दे रही है इसलिए कांग्रेस भी इस दिशा में चल पड़ी है। अब देखना होगा पीसीसी चीफ कौन बन पाता हैं।