हर बेघर को मिलेंगे घर
मप्र सरकार इन दिनों हर गरीब को छत मिले इसके लिए तेजी से कार्य कर रही हैं आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल की नगरी उज्जैन में 152 परिवारों को उनके आवास सौंपे और कहा कि भोपाल में 40 एकड़ जमीन भू-माफियाओं के कब्जे से छुड़ाई गई है। इस जमीन पर गरीब आवासहीनों के लिये घर बनाये जायेंगे।
असामाजिक तत्वों और भू-माफियाओं, गुंडे-बदमाशों को छोड़ा नहीं जायेगा। उनके घर पर बुलडोजर चलाये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीलगंगा स्थित कबेलु कारखाने की जमीन पर भी शीघ्र गरीबों के लिये आवास बना कर दिये जायेंगे।ग्रामीण क्षेत्रों में भू-खण्ड और शहरी क्षेत्रों में मल्टी में पात्र हितग्राहियों को आवास बना कर दिये जायेंगे। रोटी, कपड़ा, मकान, इलाज का खर्च, गरीबों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये फीस सरकार मुहैया करायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब परिवार को 10 किलो अनाज नि:शुल्क दिया जा रहा है।
हर घर में नल जल योजना से शुद्ध पेयजल पहुँचाने का काम हो रहा है। गरीब परिवार के मेधावी बच्चों की शिक्षा और उच्च शिक्षा का पूरा खर्च सरकार उठायेगी
वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी ”सुजलाम् में भी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि
नर्मदा जी कल-कल, छल-छल करके बहती रहें, इसलिए जनजागरण के लिए नर्मदा सेवा यात्रा निकली। हम सबने प्रकृति का शोषण किया। भारतीय चिंतन कहता है कि प्रकृति का दोहन करो, शोषण नहीं।
नर्मदा जी में सदैव पानी कैसे बना रहे, इसका सबसे अच्छा साधन है अधिक से अधिक पौधरोपण। क्योंकि नर्मदा नदी में पानी पहाड़ों के बर्फ पिघलने से नहीं, बल्कि बारिश का पानी पेड़ों की जड़ों में अवशोषित होने से प्रवाहमान होता है।