दमोह में उजागर हुए धर्मांतरण के मामलों के बाद एसपी तेनिवार को हटाया

दमोह। दमोह में उजागर हुए धर्मांतरण के मामलों के बाद सरकार ने दमोह एसपी को हटा दिया। बता दें कि दमोह में बड़े स्तर पर धर्मांतरण की शिकायत सामने आ रही थी। जिसको लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग ने भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी और दमोह एसपी को पत्र लिखकर जवाब भी मांगा था। एसपी द्वारा की गई लापरवाही पूर्वक कार्रवाई को देखते हुए राज्य सरकार ने 2009 के बैच आईपीएस अधिकारी व दमोह एसपी डीआर तेनीवार को हटा दिया और उनके स्थान पर 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश कुमार सिंह को दमोह एसपी बनाया है।