पन्ना में चारा काटने की मशीन से कटे बच्ची के हाथ,सीएम ने कलेक्टर को दिए इलाज कराने के निर्देश

भोपाल। पन्ना जिले में धर्मपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मखानपुर टोराहा में सोमवार को एक 12 वर्षीय बच्ची के चारा काटने की मशीन से हाथ कट गए। बच्ची को गंभीर हालत में उपचार के लिए पन्ना के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि परिवार की माली हालत ठीक नहीं है । इसकी वजह से परिवार ने सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है । घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना कलेक्टर से बात कर तत्काल इलाज की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर पीड़ित परिवार को सांत्वना भी दी । सीएम ने कहा कि पूरा प्रदेश बच्ची के साथ है इलाज में कहीं कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक बच्ची अपने माता पिता के साथ खेत गई थी। तभी माता-पिता दूसरे काम में व्यस्त हो गए। बच्ची चारा कटर मशीन में चारा काटने लगी । तभी अचानक बच्ची मशीन के बेल्ट की चपेट में आ गई और दोनों हाथ चारा कटर मशीन से कट गए। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे। किसी तरह बच्ची की जान बचाई। उसके बाद बच्ची के परिजन उपचार के लिए बच्ची को जिला अस्पताल ले गए। जहां बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। बच्ची के पिता राकेश राजपूत ने सरकार से मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर परिवार को सांत्वना दी और कलेक्टर को इलाज कराने के निर्देश दिए।