भाजपा की बैठक पर क्या बोले वीडी शर्मा?
भोपाल । मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि हमारे मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी की जो हमारी आकांक्षी विधानसभाएं हैं। उनके जो प्रभारी हैं उनकी बैठक अभी संपन्न हुई है । लगातार पिछले कुछ समय से आकांक्षी विधानसभाओं की तैयारी की दृष्टि से जो प्रभारी हैं वो अलग-अलग विषयों पर तैयरियों में जुटे हैं। हमारी केंद्र सरकार की राज्य सरकार की योजनाएं जो गरीबों के जीवन बदलने के अभियान के तौर पर देश के अंदर काम कर रही है। उनको नीचे तक प्रभावी तोर पर ले जाना…..संगठन काम की दृष्टि से संगठन काम में जो-जो बातें उन विधानसभाओं में काम के सुदृढ़िकरण को लेकर की है। वीडी शर्मा ने बताया कि बूथ पर 51 परसेंट वोट शेयर का जो हमने संकल्प लिया है कि इन विधानसभाओं में 51% वोट शेयर कैसे आएगा इस संकल्प पर भी भारतीय जनता पार्टी के हमारे सभी कार्यकर्ता लगातार काम कर रहे हैं। इस तरह से एक व्यापक रणनीति की तैयारी इन विधानसभाओं की आज की बैठक में एक रिवीजन है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठकें लगातार चलती है और इस दृष्टि से आज इन बातों पर भी चर्चा बैठक के अंदर हुई है।