कोरोना को लेकर अलर्ट सरकार, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए तैयारी के निर्देश
भोपाल। देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई जिसमे उन्होंने अधिकारियों को पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में कहा किऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल कराई जाए। अस्पतालों में कोरोना निराकरण संबंधी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। साथ सीएम ने कहा कि सभी जिलों में दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था होने की बात भी कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं लगवाई वो बूस्टर डोज लगवाएं। प्रदेश में अभी स्थिति सामान्य है, चिंता की बात नहीं लेकिन स्वास्थ्य अमला अलर्ट पर रहे ।बैठक में मुख्य सचिव इक़बाल सिंह बैंस, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान विशेष रूप से मौजूद रहे।