लव जिहाद रोकनें केंद्रीय कानून बनाए सरकार,वनवासी कल्याण परिषद ने की मांग

भोपाल- लव जिहाद से जुड़ी घटनाएं रोकनें के लिये केंद्रीय कानून की जरूरत है, यह मांग की है अखिल भारतीय वनवासी कल्याण परिषद मध्यप्रांत के महामंत्री योगीराज परते ने। वह जनजातीय सुरक्षा मंच द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। बोर्ड ऑफिस चौराहे पर हुए इस कार्यक्रम से पहले ज्योति टॉकीज चौराहे से कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें जुटे लोगों ने लवजिहाद की शिकार झारखंड की जनजातीय समुदाय की दिवंगत रूबिका पहाड़िया के लिये न्याय की मांग की है।


बोर्ड ऑफिस चौराहे पर आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा के पहले मौजूद लोगों ने दिवंगत रूबिका पहाड़िया के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसके बाद महामंत्री योगीराज परते ने जनजातीय युवती की जघन्य हत्या के आरोपी मुस्लिम युवक दिलदार अंसारी को कठोर दंड दिये जाने की मांग की। उनका कहना था कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिये कि हत्यारे किसी कीमत पर नहीं बचने चाहिये। इतना ही नहीं भविष्य में देश की कोई बिटिया श्रद्धा या रूबिका न बनें, इसको ध्यान में रखते हुए सरकार को लव जिहाद पर केंद्रीय कानून बनाकर कड़ी सजा का प्रावधान ही नहीं कड़ाई से पालन भी सुनिश्चित करना चाहिये। इससे छल का पर्याय बने लव-जेहाद और उसके बाद कराये जाने वाले जबरिया कवर्जन को रोकने में सरकार को भी मदद मिलेगी। इस अवसर पर वनवासी कल्याण परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रवीण डोलके, मधुजी धनगर, संजय सक्सेना, प्रवीण पराशर, ऋतेश गुप्ता और विनोद राठौर सहित बड़ी संख्या में महानगर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

इसलिये है आक्रोश
बताया जाता है कि झारखण्ड जिला साहिबगंज की इस दिवंगत बेटी को मुस्लिम युवक दिलदार अंसारी ने कनर्वजन के लिए दबाव डाला था। मना करने पर उसके शव के 50 टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंक दिए थे। इससे पहले दिल्ली में रहने वाली युवती श्रद्धा के 35 टुकड़े किये जाने की घटना सामने आ चुकी है। लिहाजा इस घटना से देश के समस्त जनजाति समाज में व्यापक रोष व्याप्त हैं और वह न्याय दिलाने के लिये लामबंद हो गए है। इस परिप्रेक्ष्य में ही बुधवार शाम जनजातीय सुरक्षा मंच भोपाल इकाई द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। केंद्रीय संगठन के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में यह श्रद्धांजलि सभा आयोजित होने के समाचार मिले हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us