मनी लॉन्ड्रिंग के तहत भोपाल कोर्ट का बड़ा फैसला
रमाकांत विजयवर्गीय मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, विजयवर्गीय ने160 करोड़ रुपए का घोटाला किया था, कई वर्ष तक रमाकांत विजयवर्गीय अपना भेष बदलकर रह रहा था,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया था गिरफ्तार।
5.5 साल की सजा और 50- 50 हजार का लगाया कोर्ट ने जुर्माना।
आरोपी रमाकांत विजयवर्गीय को कोर्ट ने सुनाई पांच, 5 साल की सजा। आरोपी ने 160 करोड़ की अवैध जमीन पर की थी धोखाधड़ी। आरोपी ने किसानों की जमीन पर काल्पनिक लेआउट बनाकर लोगों को कर दिए थे प्लॉट आवंटित।
डॉ धर्मेंद्र कुमार डागा की कोर्ट ने सुनाया फैसला